-
Raajkumar Actress Vimi: राजकुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर थे। उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी थी। लेकिन जब वह मरे तो बेहद गुपचुप तरीके से उनका जनाजा उठा और अंतिम संस्कार हुआ। राजकुमार (Rajkumar) की ही तरह उनके मशहूर एक्ट्रेस की अर्थी भी चुपचाप ठेले पर उठी थी।
-
राजकुमार की सुपरहिट फिल्मों में उनकी फिल्म हमराज का भी नाम शुमार है। इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस थीं विमी। विमी अपने जमाने की बहुत बड़ी कलाकार थीं।
-
करियर में नाम कमाने वालीं विमी निजी जीवन में हमेशा परेशान रहीं। फिल्मों में आने से पहले ही उन्होंने कोलकाता के बिजनेसमैन शिव अग्रवाल से शादी रचा ली थी। इस शादी के बाद विमी के घरवालों ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था।
-
विमी जब फिल्मों में नाम कमाने लगीं तो उनके पति ने भी उनका साथ छोड़ दिया और तलाक ले लिया। तलाक से विनी बेहद बुरी तरह टूट गईं। वह शराब के नशे में डूबती गईं।
-
तलाक के बाद जॉली नाम के एक फिल्म मेकर संग उनका नाम जुड़ा। लेकिन कहा ये भी गया कि उस रिश्ते में भी विमी को काफी तकलीफें मिलीं और वह शोषण का शिकार भी हुईं।
-
साल 1977 में महज 33 साल की उम्र में विमी का निधन हो गया। उनका लीवर डैमेज हो गया था। हालांकि मरने के बाद भी ट्रैजेडी ने उनका साथ नहीं छोड़ा।
-
विमी को अर्थी तक नसीब नहीं हुई । प्रोड्यूसर जॉली ने विमी की डेड बॉडी को ठेले पर ही शमशान ले गया और गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया था।
-
Photos: Social Media
